जयपुर, अक्टूबर 15 -- राजस्थान में अक्टूबर के मध्य से ही मौसम का मिजाज बदलने लगा है। दिन की धूप में हल्की गर्माहट है, लेकिन रातें अब सर्द होती जा रही हैं। खासतौर पर शेखावाटी क्षेत्र में ठंड ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को सीकर में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। केवल जैसलमेर, बाड़मेर और कुछ दक्षिण-पश्चिमी जिलों में ही तापमान 20 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। वहीं, दिन के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं देखा गया, लेकिन सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास बढ़ गया है। शेखावाटी के जिलों में मंगलवार को तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई। सीकर में रात का ...