नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- राजस्थान के डीग जिले के कुम्हेर थाना इलाके के पिचूमर गांव से रूह कपा देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ देश की सुरक्षा में तैनात एक CRPF जवान ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि शराब के नशे में धुत जवान ने पहले पत्नी और बच्चों को पीटा, फिर गला दबाकर उसे जहर पिला दिया। इस पूरी घटना के दौरान मासूम बच्चे अपनी मां को बचाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन पत्थर दिल पिता ने उन्हें भी लहूलुहान कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी लालचंद (35) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने गांव पिचूमर आया था। मृतका कविता (28) के पिता रामधन मीणा ने बताया कि शादी के 10 साल बाद भी लालचंद की आदतों में सुधार नहीं आया था। वह अक्सर शराब पीकर कविता के साथ मारपीट करत...