नई दिल्ली, मई 12 -- राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा चेतावनी के अनुसार, आज 12 मई को राज्य के 8 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, 15 मई से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी यानी हीट वेव का प्रकोप शुरू होने की आशंका है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।इन जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी राजस्थान के जिन 8 जिलों में आज आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, उनमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनूं, सीकर और जयपुर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी आशंका है। इस बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय सिस्टम को जिम्मेदार माना जा रहा है।दिन का तापमान सामान्य से नीचे...