जयपुर, फरवरी 21 -- राजस्थान में मौसम आंख मिचौली खेल रहा है। पिछले 24 घंटे में कुछ जगहों पर बारिश हुई तो कहीं गर्मी का प्रकोप देखा गया। चित्तौड़गढ़ में पारा 34 डिग्री के पार चला गया। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट होने की संभावना जताई है। राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते 24 घंटे में हनुमानगढ़ जिले में संगरिया सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।प्रवक्ता के मुताबिक बाकी राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहा। उन्होंने बताया कि इस दौरान संगरिया में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई। कुछ अन्य स्थानों में भी बूंदाबांदी दर्ज की गई। इस दौरान संगरिया में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री व फतेहपुर में 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, चित्तौड़गढ़ में ...