नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- राजस्थान में साल 2025 की विदाई और नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड, कोहरे और बारिश के बीच होने जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी क्रम में बुधवार सुबह मरुस्थलीय जिले जैसलमेर में सीजन की पहली 'मावठ' (शीतकालीन वर्षा) दर्ज की गई। वहीं, शेखावाटी और मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जैसलमेर में मावठ, बीकानेर-गंगानगर में भी बूंदाबांदी के आसार जैसलमेर में बुधवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदला और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इस पहली मावठ ने जहां किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है, वहीं ठंडक का अहसास और बढ़ा दिया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, फलोदी और श्रीगंग...