जयपुर, अक्टूबर 27 -- राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दो डिप्रेशन सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार सुबह तक कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक, राजसमंद और सवाई माधोपुर में रुक-रुक कर बरसात हुई। कई जगह आसमान में घने बादल छाए हुए हैं, जिससे ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम अगले तीन दिनों तक सक्रिय रहेगा और प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। विभाग ने सोमवार को उदयपुर और कोटा संभाग के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जबकि 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इससे साफ है कि राज्य में बारिश का सिलसिला फिलहाल थमने वाला नहीं है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में ब...