जयपुर, दिसम्बर 13 -- राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्यभर में दिन के समय आसमान साफ रहने और धूप खिलने के बावजूद सुबह और रात की ठिठुरन ने सर्दी का असर बढ़ा दिया है। अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री तक ऊपर दर्ज किया गया, लेकिन न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट के कारण दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर महसूस किया जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने शेखावाटी क्षेत्र में तापमान में तेजी से गिरावट की चेतावनी जारी करते हुए सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर जिलों में दो दिन का येलो अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, शेखावाटी इलाके के सीकर, झुंझुनूं और चूरू में न्यूनतम तापमान फिलहाल 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7 से 12 डिग्री सेल...