जयपुर, मई 14 -- राजस्थान का मौसम एक बार फिर से करवट लेने को तैयार है। एक तरफ प्रदेश के 11 जिलों में आज यानी 14 मई को आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, तो दूसरी ओर 15 मई को श्रीगंगानगर और बीकानेर में भीषण लू चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी राजस्थान में जहां तेज हवाएं, धूलभरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, वहीं उत्तर-पश्चिमी जिलों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आज के मौसम को लेकर आम जनमानस में खासा उत्साह और चिंता दोनों देखने को मिल रही है। जहां किसान वर्ग बारिश को राहत के रूप में देख रहा है, वहीं शहरी क्षेत्रों में लोगों को तेज हवाओं और गर्मी के थपेड़ों से जूझना पड़ रहा है। जयपुर, अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, नागौर, चूरू, सीकर...