जयपुर, मई 5 -- राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ली है। जहां कुछ दिन पहले तक तपती गर्मी लोगों को बेहाल कर रही थी, वहीं अब तेज आंधी और बारिश ने मौसम को एकदम सुहावना बना दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। रविवार सुबह से ही कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसात का दौर शुरू हो गया है, जिसने गर्मी के तीखे तेवरों पर पानी फेर दिया है। जयपुर,अजमेर,कोटा,भरतपुर,बीकानेर,अलवर,झुंझुनूं,सीकर,चूरू,नागौर और जोधपुर जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी खबरें हैं। राजधानी जयपुर में तो मौसम ने मानो ड्रामा कर दिया। सुबह सूरज चढ़ा,दोपहर में काले बादल घिरे,फिर तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। लोग छाते और रेनकोट की जगह हाथों से ही खुद को बचाते नजर आए।तेज हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें, ले...