जयपुर, अगस्त 9 -- राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शनिवार को प्रदेश के चार जिलों अलवर, दौसा, भरतपुर और धौलपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह होते ही करौली जिले के टोडाभीम, हिंडौन सहित कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह 5 बजे से लेकर करीब 6 बजे तक जारी रहा। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया। पिछले 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। विशेषकर उदयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर संभागों में आसमान पूरी तरह साफ रहा और पूरे दिन तीखी धूप का सामना करना पड़ा। वहीं जयपुर, भरतपुर और कोटा संभागों में दोपहर के बाद मौसम ने कुछ बदलाव दिखाया और बादलों ने दस्तक दी। भरतपुर, बारां और झालावाड़ जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान के...