जयपुर, सितम्बर 24 -- राजस्थान में मौसम के मिजाज ने एक बार फिर करवट बदल ली है। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिनभर मौसम साफ रहा, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी ने लोगों को हल्की गर्मी का अहसास कराया। पिलानी, चूरू और गंगानगर समेत कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। हालांकि रात के समय तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे रहने के कारण हल्की ठंडक महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के छह जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। वायरल इंफेक्शन और सर्दी-जुकाम जैसे रोगों के मामले बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हुआ। मौसम केन्द्र जयपुर की रिपोर्ट के मुताब...