मेरठ, सितम्बर 16 -- राजस्थान में मोबाइल टावरों के उपकरण और रिमोट रेडियो यूनिट चोरी करने वाले गिरोह के बदमाश को लिसाड़ी गेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के साथी फरार हो गए। उसके पास से लाखों की कीमत के छह आरआरयू और दो कार बरामद की गई हैं। फरार आरोपियों के तलाश में टीम को लगाया है। इस मामले में लिसाड़ी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मेरठ के लोहियानगर निवासी अपराधी राजस्थान में गैंग बनाकर वहां लगे मोबाइल टावर के उपकरण चोरी कर इन्हें मेरठ लाकर बेचते थे। गिरोह को लेकर मेरठ पुलिस को इनपुट मिला था। रविवार देररात गिरोह की लोकेशन समर गार्डन में मिली। पुलिस ने दबिश दी और आरोपी राहुल निवासी गोपाल गढ़ भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया। राहुल के दो साथी आदिल और आमिर निवासी घोसीपुर फरार हो गए। राहुल के पास से पुलिस ने छह आरआरयू, एक कार और एक...