नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- राजस्थान के खैरथल में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक ट्रक ड्राइवर को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। ट्रक ड्राइवर बिलासपुर में अपनी ट्रक पार्क करने के बाद बाइक से गांव लौट रहा था। गांव लौटने के दौरान भीड़ ने युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला राजस्थान के खैरथल का है। यहां एक ट्रक ड्राइवर दीन उर्फ बिल्ला ट्रक पार्क करने के बाद गांव लौट रहा था। इस दौरान जब उसकी बाइक चमरोड़ा और मांचा गांव के बीच में पहुंची तो उसपर 16 से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों दीन पर लाठी-डंडो और लोहे की रॉड के साथ बेल्ट से भी पिटाई की थी। इस हमले में दीन को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले की शिकायत करते हुए मृतक के भाई ताहिर खान ने किशनगढ़ बास पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। त...