जयपुर, अगस्त 14 -- राजस्थान में सात दिनों के ब्रेक के बाद एक बार फिर मानसून ने दस्तक दी है और इसकी वापसी ने सूखे पड़े इलाकों में राहत की फुहारें बिखेर दी हैं। राजधानी जयपुर सहित राज्य के चार जिलों में गुरुवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। गुरुवार को सुबह से ही जयपुर में आसमान में बादल छाए रहे और पौने दस बजे के करीब बारिश शुरू हुई, जो कुछ समय तक तेज गति से जारी रही। राजधानी के अलावा दौसा, अलवर और करौली जिलों में भी अच्छी बारिश देखने को मिली। दौसा में सुबह 7 बजे से बारिश शुरू हो गई थी। सिकराय, महुवा, बांदीकुई और लालसोट जैसे क्षेत्रों में भी बौछारें पड़ीं। अलवर क...