जयपुर, अगस्त 15 -- राजस्थान में सात दिन के अंतराल के बाद मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया। कई स्थानों पर 3 इंच तक पानी बरसने से सड़कों पर जलभराव हो गया और यातायात व्यवस्था चरमरा गई। जयपुर, टोंक, सीकर, दौसा और अलवर समेत कई इलाकों में लगातार बरसात के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जयपुर-सीकर सहित कई शहरों में सड़कों पर 4 फीट तक पानी भर गया। सीकर में एम्बुलेंस और कई अन्य वाहन पानी में फंस गए। धौलपुर में हालात इतने बिगड़ गए कि रास्ते में पानी भरने के कारण एक बीमार बुजुर्ग महिला को चारपाई पर उठाकर अस्पताल ले जाना प...