कोटा, अगस्त 31 -- राजस्थान के बारां शहर में उस समय तनाव फैल गया जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरएसएस के पथ संचलन को रोक दिया। इसे लेकर थोड़ी देर के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई। तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों ने इसमें हस्तक्षेप किया जिसके बाद पथ संचलन निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ा। रविवार को बारां में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों द्वारा अंजुमन चौक से होकर गुजरने वाले पथ संचलन पर आपत्ति जताई। इसके बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। आरएसएस स्वयंसेवकों ने निर्धारित मार्ग से पथ संचलन शुरू किया और खिड़की-दरवाजा होते हुए अंजुमन चौक पहुंचे। अंजुमन चौक पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथ संचलन का विरोध किया और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। इसको लेकर वहां तनाव का माहौल पैदा हो गया। तुरंत एसपी अभि...