जोधपुर, मई 14 -- राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ के लिए बीते दिनों विशेष अभियान चलाया गया था, इस दौरान पुलिस ने प्रदेश में रह रहे 1 हजार से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाने में कामयाबी पाई है, जिनमें से 148 घुसपैठियों के एक दल को बुधवार को जोधपुर शहर से विमान के जरिए कोलकाता भेज दिया गया। अब वहां से उन्हें उनके देश यानी बांग्लादेश भेजने की कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि 'भारत सरकार के आदेशानुसार जो लोग हिंदुस्तान के नागरिक नहीं हैं और जो बांग्लादेश के नागरिक हैं, उनको राजस्थान या राजस्थान के किसी हिस्से में रहने का हक नहीं है। पुलिस और अन्य एजेंसियों ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे लगभग 1000 बांग्लादेशी संदिग्ध नागरिकों क...