नई दिल्ली, जून 27 -- राजस्थान में इस बार मानसून जमकर मेहरबानी दिखा रहा है। पिछले एक हफ्ते से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जहां किसानों के चेहरे खिल गए हैं, वहीं आमजन को भी भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है। गुरुवार रात से ही राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जो शुक्रवार सुबह भी जारी रही। मौसम विभाग ने आज राज्य के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन (परिसंचरण तंत्र) के कारण मानसूनी सिस्टम मजबूत हुआ है, जिससे राज्य के पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है। जयपुर, कोटा, जोधपुर, बाड़मेर, सीकर, दौसा जैसे जिलों में गुरुवार शाम अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। इससे दिन...