नई दिल्ली, जून 28 -- राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और इस बार प्रदेश पर वर्षा ऋतु की विशेष मेहरबानी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है, जिससे मौसम में ठंडक के साथ-साथ किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अब तक राज्य में सामान्य से 150 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है।कई जिलों में भारी बारिश बीते 24 घंटे में राजस्थान के विभिन्न जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। सीकर में 27 मिमी, दौसा में 30 मिमी, डूंगरपुर में 45 मिमी, जयपुर में 13.2 मिमी, जबकि वनस्थली में 15.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं डबोक में 24.2 मिमी बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र जैसलमेर में बारिश ने लोगों को चौंका दिया। पिछले दो दिन में यहां 114 ...