नई दिल्ली, जुलाई 2 -- राजस्थान में मानसून ने आखिरकार रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश भर में मंगलवार से मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पूर्वी भारत के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब परिसंचरण तंत्र के रूप में परिवर्तित हो गया है, जिससे मानसून की ट्रफ लाइन अब श्रीगंगानगर, रोहतक होते हुए राजस्थान के कई हिस्सों से गुजर रही है। इसके चलते राज्य में व्यापक स्तर पर वर्षा गतिविधियों में तेज़ी आई है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक डॉ. राधेश्याम शर्मा के अनुसार, इस सप्ताह बारिश की तीव्रता और विस्तार में और बढ़ोतरी होगी। मंगलवार को जारी ताज़ा मौसम पूर्वानुमान में विभाग ने राजस्थान के 22 जिलों के लिए डबल अलर्ट और 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन 5 जिलों में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, पाली औ...