जयपुर, अगस्त 6 -- राजस्थान में इस बार मानसून की रफ्तार पर अचानक ब्रेक लग गया है। अगस्त की शुरुआत के साथ ही बारिश का दौर धीमा पड़ चुका है और राज्य के कई हिस्सों में मौसम शुष्क हो गया है। मंगलवार को अधिकांश जिलों में बादल तो छाए रहे, लेकिन तेज धूप के कारण गर्मी ने दोबारा असर दिखाना शुरू कर दिया। मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश की संभावना से इनकार करते हुए सिर्फ छिटपुट बूंदाबांदी की चेतावनी दी है। मंगलवार को जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जैसे पश्चिमी राजस्थान के जिलों में वेस्टर्न ड्राई विंड्स का असर ज्यादा रहा। यहां आसमान में बादल तो रहे लेकिन उमस और गर्मी से लोग परेशान नजर आए। दोपहर के समय सूरज पूरी ताकत से चमका, जिससे तापमान तेजी से ऊपर चढ़ा। राज्य के मौसम विभाग की मानें तो आगामी चार से पांच दिन राजस्थान में मौसम शुष्क बना रह...