जयपुर, सितम्बर 15 -- राजस्थान में इस बार मानसून की विदाई तय समय से पहले ही शुरू हो गई है। सामान्य तौर पर प्रदेश से मानसून की विदाई का चरण 17 सितंबर से माना जाता है, लेकिन इस बार तीन दिन पहले यानी 14 सितंबर से ही इसकी शुरुआत हो गई। जैसलमेर, बीकानेर और गंगानगर जिलों में मानसून विदा होने लगा है। इसके अलावा जोधपुर, नागौर और बाड़मेर का कुछ हिस्सा भी इस दायरे में आ गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर लगातार बढ़ रहा है, जिससे राज्य में मानसून की वापसी का अनुकूल वातावरण तैयार हो गया है। आने वाले दिनों में यह अन्य हिस्सों से भी लौट जाएगा। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि हर साल प्रदेश में 17 सितंबर से मानसून की विदाई शुरू होती है, लेकिन इस बार यह प्रक्रिया 14 सितंबर से ही प्रारंभ हो गई। इसी बीच ...