जयपुर, जुलाई 19 -- राजस्थान में बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम ने व्यापक असर दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। बूंदी, धौलपुर, प्रतापगढ़, अजमेर, जोधपुर, कोटा, राजसमंद, पाली सहित कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। जलभराव, सड़क अवरोध, बाढ़ जैसे हालात और हादसों की वजह से प्रशासन ने शनिवार को 6 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। सबसे ज्यादा बारिश बूंदी में, हालात गंभीर शुक्रवार को बूंदी जिले में सर्वाधिक 7.87 इंच (लगभग 200MM) बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। वहीं प्रतापगढ़ और धौलपुर में भी 5-5 इंच पानी गिरा। लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अजमेर और पुष्कर में सड़कें पानी में डूब ...