जयपुर, सितम्बर 18 -- राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है। बीती रात से पूर्वी राजस्थान में एक कमजोर सिस्टम के प्रभाव से हल्के बादल छाए रहे। धौलपुर जिले के कई इलाकों में देर रात हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं भरतपुर जिले में भी कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने आज राज्य के 6 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। धौलपुर, भरतपुर में जहां बादल छाए रहे, वहीं जयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बारां और बूंदी के क्षेत्रों में हल्की ठंडी हवाएं चलीं। मौसम विभाग के अनुसार, 20 सितंबर से राज्य में बारिश का दौर थम जाएगा और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के जिलों में मौसम साफ होने लगेगा। धौलपुर जिले के मनिया कस्बे में बीती रात 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। भरतपुर और धौलपुर के अन्य इलाकों में भी देर रात हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे पहले जयपुर,...