नई दिल्ली, जून 22 -- राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश माउंट आबू में दर्ज की गई। स्थानीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह तक भीलवाड़ा में 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि 44.9 मिलीमीटर के साथ कोटा दूसरे स्थान पर रहा। वहीं चित्तौड़गढ़ में 27 मिलीमीटर और जोधपुर में 12.6 मिलीमीटर बारिश हुई। साथ ही सीकर में 13 मिलीमीटर, डूंगरपुर में 12.5 मिलीमीटर और करौली में 4.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर, बाड़मेर व जालौर मे हल्की बारिश और फलौदी, बीकानेर व वनस्थली में बूंदाबांदी हुई। सबसे अधिक 181.4 मिलीमीटर बारिश माउंट आबू में रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 24 घंटों में आंधी-तूफान के साथ दक्षिणी व ...