जोधपुर, अगस्त 14 -- राजस्थान में पाली जिले के रोहट कस्बे में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। एक महिला और उसकी दो साल की बच्ची को ससुराल वालों ने पहले घर से निकाल दिया और फिर उन पर पत्थरों से हमला किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला मदद के लिए चिल्ला रही है लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आता, लाइव हिंदुस्तान इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि महिला को बच्ची सहित घर से जबरन बाहर निकाला गया और मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया। इसके बाद छत पर खड़ी एक महिला ने दूसरी मंजिल से उन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे महिला अपनी बच्ची को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन पत्थरों की बौछार से दोनों बच नही...