जयपुर, अक्टूबर 27 -- चुनाव आयोग ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए देश के 12 राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया के दूसरे चरण की शुरुआत की घोषणा की है। इस चरण में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश समेत 12 राज्यों में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण होगा। बिहार में पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राजस्थान में भी यह कवायद शुरू की जा रही है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के लिए यह प्रक्रिया बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कई राजनीतिक दलों ने मतदाता सूची में त्रुटियों की शिकायत की थी। ऐसे में अब आयोग का उद्देश्य है कि 2026 से पहले हर राज्य की वोटर लिस्ट पूरी तरह से शुद्ध और सटीक हो। चुनाव आयोग ने स्पष्ट...