साहिबगंज, मई 15 -- उधवा। राजस्थान के रासेमन जिले के बंडिया थाना क्षेत्र में उधवा प्रखंड के कई मजदूरों को कथित रूप से बांग्लादेशी के संदेह पर वहां के थाना में बुलाकर पूछताछ की गई। जानकारी के अनुसार बंडिया थाना क्षेत्र में उधवा मोहनपुर,पतौड़ा, फुदकीपुर के करीब दो दर्जन मजदूरों को गुरुवार की सुबह थाना बुलाया गया। थाना में संबंधित कागजात जमा करने के बाद राधानगर थाना पुलिस एवं संबंधित पंचायत के मुखिया के दूरभाष नम्बर लेने के बाद सभी को पीआर पर तत्काल छोड़ दिया गया। उधवा के महताब शेख, सरफराज शेख ,हजीकुल शेख,अमीरुल इस्लाम, इस्राफील शेख, सरफराज आलम, फिरोज शेख समेत दर्जनों प्रवासी मजदूर स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच के अधीन सड़क निर्माण कार्य करने वहां गए हैं। इसी बीच बंडिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर कर जांच-पड़ताल के बाद थाना बुलाया। हालांकि कागजात ...