जयपुर, सितम्बर 17 -- राजस्थान के जयपुर जिले में बुधवार को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, वहीं इस हृदय विदारक खबर को सुनने के बाद कुछ ही घंटों बाद उनके बुजुर्ग पिता भी चल बसे। जिसके बाद उनके घर से एकसाथ तीन अर्थियां उठीं और तीनों का अंतिम संस्कार एक साथ एक ही चिता पर किया गया। पुलिस ने बताया कि जिस सड़क दुर्घटना में दोनों भाइयों की मौत हुई, वह हादसा चोमूं के कालाडेरा थाना इलाके में हुआ। घटना के वक्त वे बाइक से चौमूं की तरफ जा रहे इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद हस्तेडा गांव (चौमू) के रहने वाले दोनों भाई लालचंद कुमावत (40) और रामेश्वरलाल (45) चल बसे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह दर्दनाक खबर जब उनके पिता दुर्गालाल कुमावत तक पहुंची तो इसे सुनकर वह सदमे में आ गए ...