बारां, जुलाई 6 -- राजस्थान में भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। सड़क पर बने गड्ढे से बचने के चक्कर में कार चालक नियंत्रण खो बैठा और पिकअप ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। मरने वाले सभी लोग उत्तर प्रदेश के लखनऊ से कोटा जा रहे थे। राजस्थान के बारां जिले के गजनपुरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर शनिवार रात एक कार और पिकअप ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मरने वाले लोग उत्तर प्रदेश के लखनऊ से राजस्थान के कोटा जा रहे थे। उनकी कार सड़क पर बने एक गड्ढे से बचने की कोशिश में नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रहे एक पिकअप ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवती की कोटा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान लखनऊ निवासी नमन चतुर्वेदी (25), दिल्...