जयपुर, सितम्बर 8 -- राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखी जा रही है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के कुछ हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। एक से दो स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश देखी गई है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के सिरोही और बाड़मेर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और वज्रपात के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तूफानी हवाएं भी चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ही राजस्थान के ज...