भरतपुर, दिसम्बर 12 -- राजस्थान के भरतपुर बयाना में गुरुवार को ऐसा मायरा भरा गया कि लोग बोले भाई साहब, ये शादी है या नोटों का पर्व?" नर्सिंग ऑफिसर भांजे प्रवीण सिंह की शादी में मामा जी इतने 'ओवर-इमोशनल' हुए कि सीधे 1 करोड़ 21 लाख 101 रुपए कैश भात में उड़ेल दिए। और हां, नोटों के साथ रिश्तेदारी की इज्जत भी चमकती दिखी-क्योंकि ये मायरा भरतपुर में अब तक का सबसे मोटा बताया जा रहा है। 10 दिसंबर की शाम बयाना के शादी स्थल पर अलग ही नजारा था। प्रवीण के 6 मामा और नाना भात भरने पहुंचे थे। किसी के हाथ में झोली थी, किसी में बैग, और किसी ने तो जैसे नोटों की बरसात का इंतजाम कर रखा था। * वेदराम और सुग्रीव-अहमदाबाद के ट्रांसपोर्ट टाइकून * भीम सिंह-गांव नांगल दुर्गसी के सरपंच * बनय सिंह-सरकारी टीचर * दो मामा-खेती-किसानी के उस्ताद इन सबने मिलकर ऐसा मायरा भरा ...