नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नए साल के पहले दिन राजस्थान के कोने-कोने में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में सुबह 4 बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। आलम यह है कि जयपुर से लेकर सीकर और चित्तौड़गढ़ तक, श्रद्धालुओं को अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कई शहरों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जबकि प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुस्तैद है। जयपुर: सुबह 4 बजे ही लग गया जाम राजधानी जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर और मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मंगला झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालु कड़ाके की ठंड के बावजूद तड़के 4 बजे से ही लाइन में लग गए थे। भीड़ का दबाव इतना अधिक था कि परकोटे के बड़ी चौपड़ और चांदी की टकसाल रोड पर सुबह-सुबह ही भारी ...