अलवर, सितम्बर 29 -- अलवर पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक्सिस बैंक के 4 कर्मचारियों समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी फर्मों के दस्तावेजों का सहारा लेकर सैकड़ों बैंक खाते खोले और इन्हें साइबर ठगों को कमीशन पर बेच दिया। इन खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन गेमिंग, बैटिंग और निवेश योजनाओं के नाम पर ठगी के लिए किया गया। पुलिस जांच में अब तक इन खातों से 500 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन सामने आया है। अलवर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई 'ऑपरेशन साइबर संग्राम' के तहत की गई। पुलिस को वैशाली नगर में म्यूल अकाउंट से जुड़े कई केसों की शिकायतें मिली थीं। जांच में पता चला कि बैंक के कुछ कर्मचारी फर्जी कंपनियों और व्यक्तियों के नाम पर खाते खोल रहे थे। बाद में इन्हें साइबर ठगों को बेचकर कमीशन कमाते थे...