फलोदी, नवम्बर 2 -- राजस्थान के जोधपुर जिले में फलोदी के पास रविवार रात को भीषण सड़क हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि बीकानेर के कोलायत से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टैंपो ट्रेवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में 2 लोग घायल हो गए जिनको जोधपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की मुख्य वजह टैंपो ट्रेवलर की तेज गति और दृश्यता कम होना बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंपो के परखच्चे उड़ गए और लाशें सीटों के बीच फंस गईं।बेकाबू स्पीड और टैंपो के उड़े परखच्चे पुलिस ने बताया कि बीकानेर के कोलायत से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टैंपो ट्रेवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंपो ट्रेवलर की स्पीड बहुत तेज थी। बेकाबू ...