नई दिल्ली, जुलाई 15 -- राजस्थान में भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीते 24 घंटे में बारिश से जुड़े हादसों में राज्यभर में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इन मौतों में चित्तौड़गढ़ में 4, प्रतापगढ़ में 3, चूरू में 2, जबकि कोटा, भरतपुर और पाली में एक-एक जनहानि शामिल है। वहीं, कोटा की चंबल नदी में बह गए 7 लोगों में से 1 को बचा लिया गया है, जबकि 6 अब भी लापता हैं। राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है और जगह-जगह जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालात को देखते हुए कोटा और पाली जिलों में मंगलवार को स्कूल बंद रखे गए हैं। 13 जिलों में अलर्ट, कोटा-पाली में छुट्टी मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) राजस्थान के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ...