उदयपुर, सितम्बर 8 -- राजस्थान में लगातार हो रही तेज बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगह जनजीवन प्रभावित हुआ है। उदयपुर, अजमेर और सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में सोमवार को बड़े हादसे और घटनाएं सामने आईं। सोमवार सुबह उदयपुर जिले के झाड़ोल के पास नेशनल हाईवे-58 ई (उदयपुर-झाड़ोल-ईडर) पर पहाड़ से भारी-भरकम पत्थर गिरने से सड़क पूरी तरह बंद हो गई। लैंडस्लाइड के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। अचानक हुए इस हादसे से ट्रैफिक बाधित हो गया और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। झाड़ोल क्षेत्र में बने ओगणा बांध में कैचमेंट क्षेत्र की बारिश से लगातार पानी की आवक जारी है। 42 फीट क्षमता वाला यह मिट्टी से बना बांध सोमवार सुबह ओवरफ्लो हो गया। इससे आसपास के इलाकों में पानी का बहाव तेज हो गया है। सवाई माधोपुर...