जयपुर, जुलाई 19 -- राजस्थान में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते 24 घंटों में हुई भारी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। तेज बारिश से जुड़े हादसों में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। अजमेर, बूंदी, सवाई माधोपुर और पाली जैसे शहरों में जलभराव और नदियों-नालों के ओवरफ्लो होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अजमेर में डूबने से 3 बच्चियों की मौत अजमेर के किशनगढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ जहां तालाब में डूबने से चार लड़कियां लापता हो गईं। इनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि एक को बचा लिया गया। ये चारों बच्चियां बारिश के पानी से लबालब भरे तालाब के किनारे खेल रही थीं। सवाई माधोपुर में मासूम की नाले में डूबकर मौत सवाई माधोपुर के कागजी मोहल्ले में शनिवार सुबह चार साल का जुबेर...