जयपुर, अक्टूबर 9 -- राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर अब राजस्थान में साफ दिखने लगा है। बारिश के बाद से चल रही उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दी है, जिससे राज्य के कई इलाकों में हल्की ठिठुरन महसूस की जा रही है। सिरोही में तो रात का तापमान गिरकर 15.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात रही। वहीं दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के सिरोही जिले में गुरुवार रात न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सीकर, चूरू, नागौर, बीकानेर और गंगानगर जैसे उत्तरी जिलों में भी रात का तापमान लगातार 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। इन इलाकों में सुबह और शाम को हल्की ठंडी...