जयपुर, जुलाई 26 -- राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और आने वाले चार दिन राज्य के लिए भारी बारिश की चेतावनी लेकर आए हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 26 जुलाई से 29 जुलाई तक राज्य के कई जिलों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों में कई जिलों में मेघगर्जन, बिजली गिरने और अतिवृष्टि की संभावना है। इससे आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 26 जुलाई को कोटा, झालावाड़ और बारां जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इन जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कोटा में हल्की बारिश दर्ज की गई है जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली है। विभाग का कहना है कि आज से राज्य में नया वेदर सिस्टम सक्रिय हुआ है जो अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा करवा सकता है। वहीं बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ...