जयपुर, जुलाई 17 -- राजस्थान में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। आईएमडी ने एक नया मौसम तंत्र बनने के बाद गुरुवार और शुक्रवार को राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यम से बेहद भारी बारिश दर्ज की गई। कोटा जिले के रामगंजमंडी में सबसे ज्यादा 186 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, पूर्वी राजस्थान के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। अन्य इलाकों में भी भारी से बेहद भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दक्षिण-पश्चिमी बिहार और उससे सटे उत्तर प्रदेश पर बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ेगा, जिसस...