जयपुर, अप्रैल 30 -- राजस्थान के पाली जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उससे 3 किलो से ज्यादा खास तरह का दूध बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि इस दूध का बाजार मूल्य 15 लाख रुपए से ज्यादा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दूध अफीम का है, जिसे युवक गुपचुप तरीके से तस्करी बाइक की टंकी के नीचे छुपाकर ले जा रहा था। पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के रोहट थाना क्षेत्र में करते हुए आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के एक युवक ने उसे अफीम का दूध जोधपुर में पहुंचाने भेजा था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे में पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम से सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पाली जिले की रोहट थाना पुलिस ने पणिहारी चौराहे पर...