जयपुर, दिसम्बर 22 -- राजस्थान में बाघ संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। राज्य में पहली बार बाघों की नस्ल (जीन पूल) सुधारने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व से एक बाघिन को लाया गया है। तीन वर्ष की बाघिन 'पीएन-224' रविवार रात करीब 10.30 बजे भारतीय सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद सड़क मार्ग से उसे बूंदी जिले के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे उसे विशेष एनक्लोजर में छोड़ा गया। वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक, यह देश में पहली बार हुआ है जब किसी बाघिन को इंटर-स्टेट हवाई मार्ग से ट्रांसफर किया गया है। इस पूरे ऑपरेशन को वैज्ञानिक प्रोटोकॉल, कड़ी सुरक्षा और बहुस्तरीय समन्वय के तहत अंजाम दिया गया। रविवार सुबह पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की सर्चिंग शुर...