जयपुर, अगस्त 27 -- राजस्थान में ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है। पहले यह परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित होनी थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर 2 नवंबर 2025 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस भर्ती परीक्षा के लिए 5 लाख 40 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जबकि इसमें कुल 850 पदों पर भर्ती की जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने जानकारी दी कि ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए बोर्ड चाहता था कि परीक्षा एक ही दिन में कराई जाए। अगर परीक्षा अलग-अलग दिन आयोजित होती तो नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनानी ...