जयपुर, सितम्बर 10 -- एसएमएस अस्पताल ने माइट या पिस्सू के काटने से फैलने वाली स्क्रब टाइफस जैसी मौसमी बीमारियों के इलाज के लिए अलग से ओपीडी खोलने का निर्णय लिया है। यह ओपीडी इमरजेंसी के सामने स्थित होगी और इसका क्लिनिक समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। इसी जगह रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बनाया जाएगा, ताकि मरीजों को आसान पहुंच और सुविधाजनक इलाज मिल सके। एसएमएस अस्पताल में मौजूदा समय में स्क्रब टाइफस के मरीजों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। एक माह के भीतर ही अस्पताल में 247 स्क्रब टाइफस के मामले दर्ज किए गए हैं। बारिश के मौसम में माइट और पिस्सू के बढ़ने से यह बीमारी तेजी से फैल रही है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि आने वाले दिनों में बारिश के रुकने के बाद मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में भी वृद्धि हो...