जयपुर, मार्च 6 -- राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में अब मौसम पूरी तरह बदल जाएगा। राजस्थान के मौसम में अब धीरे-धीरे गरमाहट आएगी। हालांकि इसी हफ्ते एक पश्चिमी विक्षोभ भी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर दस्तक देगा। इससे राजस्थान में दो दिन बादलों की आवाजाही भी देखी जाएगी लेकिन कुल मिलाकर देखें तो राजस्थान में अब गर्मी अपने तेवर दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस हफ्ते तापमान में क्रमश: बढ़ोतरी देखी जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 9 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 9 से 12 मार्च के दौरान हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। वहीं 10 से 12 मार्च के दौरान उत्तराखंड में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो...