जयपुर, सितम्बर 13 -- राजस्थान में मानसून की सक्रियता कम होने के बाद मौसम में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। बारिश थमने के साथ ही अब रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज हो रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में रातें ठंडी होने लगी हैं और तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। फिलहाल दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर बना हुआ है। राजस्थान में इन दिनों सबसे ज्यादा ठंडी रात सिरोही जिले में दर्ज की जा रही है। यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। बीते 24 घंटे में सिरोही का तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो इस सीजन का सबसे कम है। इसके अलावा पाली में न्यूनतम तापमान 21.9, प्रतापगढ़ और उदयपुर में 21.6, भीलवाड़ा और टोंक में ...