झुंझुनूं, अक्टूबर 20 -- झुंझुनूं में रविवार देर रात एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे जिले के अपराध जगत को हिला कर रख दिया। जीत की ढाणी निवासी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया का फिल्मी अंदाज़ में अपहरण कर लिया गया। हथियारों से लैस बदमाशों ने उसकी स्कॉर्पियो को टक्कर मारी, फिर उसे जबरन खींचकर अपनी बोलेरो कैंपर में डाल लिया और फरार हो गए। रातभर पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी की, लेकिन अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिल पाया। घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे की है। डेनिस बावरिया चूरू बाइपास पर एक शराब ठेके के पास अपनी स्कॉर्पियो में बैठा था। तभी दो बोलेरो कैंपर में सवार 6 से अधिक बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने डेनिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी, जिससे स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद बदमाशों ने रॉड और हथियार लहराकर लोग...