अलवर, अक्टूबर 21 -- राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश कोटपुतली बहरोड जिले के पनियाला थाना क्षेत्र के मोलाहेड़ा गांव का रहने वाला है। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र के बदमाशों में खौफ बना हुआ है। बहरोड़ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि कोटपुतली बहरोड़ क्षेत्र हरियाणा दिल्ली से जुड़ा होने के कारण यहां छोटी-छोटी गैंग सक्रिय है जो बड़े गैंगस्टरों के लिए काम करते है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश बहरोड क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए महिला के कपड़े पहनकर आ रहा है, जिसके पास अवैध हथियार भी है। जिले की स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए पनियाला क्षेत्र के रहने वाले बदमाश अभिषेक पटार को...