जयपुर, नवम्बर 21 -- राजस्थान सरकार ने शुक्रवार देर रात प्रशासनिक सेटअप में बड़ा reshuffle करते हुए 48 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए। नए मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास के कार्यभार संभालने के बाद हुए इन बदलावों को सरकार के बड़े स्ट्रक्चरल मैसेज के रूप में देखा जा रहा है। खासतौर पर मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के स्तर पर किए गए फेरबदल राजनीतिक-सं行政िक संकेतों से भरे माने जा रहे हैं। सीएम के एसीएस शिखर अग्रवाल हटाए, अखिल अरोड़ा को जिम्मेदारी सबसे बड़ा बदलाव मुख्यमंत्री कार्यालय में हुआ है। मुख्यमंत्री के एसीएस शिखर अग्रवाल को हटाकर उद्योग विभाग में भेजा गया है। उनकी जगह जलदाय विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा को मुख्यमंत्री के एसीएस की कमान सौंपी गई है। यह परिवर्तन सुधांश पंत के केंद्र में डेपुटेशन पर जाने और नए मुख्य सचिव के आने के बाद प्रशासनिक टीम को नए...